HomeTIPS AND TRICKS Call of Duty Mobile Account को बैन होने से कैसे बचाए...

[ 6 Tips ] Call of Duty Mobile Account को बैन होने से कैसे बचाए | How to Avoid Banning Your Call of Duty Mobile Account Hindi

अगर आप एक Cod Mobile प्लेयर हैं और आपने Dimond Cammo को पाने में काफी मैहनत की है तो आप नहीं चाहेंगे की बिना किसी रीज़न के आपका Call Of Duty अकाउंट बैन हो जाए.

तो, इस मिशन में आप यही जानने वाले है कि Call of Duty Mobile Account को बैन होने से कैसे बचाए, Soldier Ready For The Mission.

 

Call of Duty Mobile Account को बैन होने से कैसे बचाए | How to Avoid Banning Your Call of Duty Account Hindi

कंपनी Activision की कुछ Term and Condition होती है जिन्हें आपको Call Of Duty Mobile खेलते वक्त फॉलो करना होता है अगर आप इन टर्म एंड कंडीशन को फॉलो नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बैन होन पक्का है.

Soldier, अगर आप गेम खेलते वक्त इन बातो का ध्यान रखेंगे तो आपका Cod Account कभी बैन नहीं होगा –

 

1 – Avoid Using Hacks, Codm में हैक्स का यूज़ न करें –

Avoid Using Hacks, Codm में हैक्स का यूज़ न करें -

Cod अकाउंट के बैन होने का सबसे बड़ा रीज़न है हैक्स और चिट्स का यूज़ करना. बहुत से प्लेयर्स रैंक को पुश करने के लिए Spinbot, Aimbot, Wallhacks जैसे हैक्स को पर्चेस करते हैं और उन्हें यूज़ करतें हैं.

ये Hacks और Cheats, कंपनी Activision की fair play policies को वॉइलेट करतें हैं, Activision के Anti Cheat Systems ऐसे हैकर्स के अकाउंट को कुछ ही मिनट्स में बैन कर देतें हैं.

तो, हैक्स को यूज़ न करें इससे आपका अकाउंट बैन हो सकता है, Soldier, आपको अपनी गेम स्किल्स के दम पर रैंक को पुश करना चाहिए.

Also Read – सीजन 6 की टॉप 5 बेस्ट Guns 

2 – Never Use Emulators To Play Codm, Codm खेलने के लिए एम्युलेटर्स यूज़ न करें –

अगर आप PC या Desktop में किसी एम्युलेटर को यूज़ कर Cod Mobile को खलेंगे तो तब भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है, क्योकि एम्युलेटर किसी मोबाइल प्लेयर के कम्पैरीज़न में ज्यादा एडवांटेज देता है जिससे fair play policies वॉइलेट होती है.

Activision कंपनी सीधे आपके Cod Account को बैन नहीं करती है, पहले वो सिर्फ आपकी IP को blacklist कर देती है, Soldier अगर आप safely बिना बैन हुए PC या Laptop में Cod Mobile खेलना चाहते हैं तो निचे मिशन को जॉइन करें.

3 – Never Use VPN, Codm में VPN का यूज़ न करें

बहुत से Codm प्लेयर्स अपने Pings को कम करने के लिए VPN का यूज़ करते है.

Activision ने Cod Mobile में VPN के यूज़ करने के लिए सक्त मन किया है अगर आप गेम खेलने के लिए VPN कनेक्ट कर दूसरी कंट्री के सर्वर का यूज़ करते है, तो पगडे जाने पर अपका Call Of Duty Account बैन किया जा सकता है.

 

4 – Never Use 3rd Party Apps, Codm में Mod apk का यूज़ न करें

Never Use 3rd Party Apps, Codm में Mod apk का यूज़ न करें

बहुत से प्लेयर्स 3rd party apps, Tools और Scripts का यूज़ कर गेम की फाइल्स को Edit और Modify कर देते है जिससे उन्हें दुसरे प्लेयर्स के मुकाबले ज्यादा Damge, Fire Rate, Ammo मिलते है.

ये चीजे फिर से Activision की fair play policies को वॉइलेट करती है. अगर आप कभी ऐसे 3rd party apps या Tools को यूज़ करते हुए पकड़े जाते है तो आपका Cod Account बैन हो सकता है.

5 – Free CP वाली Fake वेबसाइट

free cp suspicious website

बहुत से प्लेयर्स free CP के लिए ऐसी fake और suspicious वेबसाइट में अपने cod अकाउंट की डिटेल्स सबमिट करते है, इससे आपका Cod Account हैक और बैन दोनों हो सकता है.

Also Read- HOW TO SAFE COD ACCOUNT , हैक होने से बचाए

6 – Cod account sell या buy करना

अपने Cod अकाउंट को सेल करना या किसी साईट से Cod अकाउंट खरीदना भी कंपनी Activision की Term Of Use को वॉइलेट करता है.

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें – Click here

Cod Account में आपके level, Rank, CP और पूरी In-Game प्रोग्रेस सेफ होती है और ऐसे में आपको अपने अकाउंट को सेफ रखना जरूरी है, आपको अपने Call Of Duty Account को Hack और Ban होने से बचाना है.

 

Conclusion –

कंपनी Activison बिना किसी रीज़न के किसी Cod प्लेयर का अकाउंट बैन नहीं करती है. अगर आप बिना किसी चीटिंग के गेम खेलते है तो आपके अकाउंट को कभी बैन नहीं किया जाएगा. तो  Soldier, आज का मिशन Call of Duty Mobile Account को बैन होने से कैसे बचाए पूरा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT