HomeACCOUNT AND TECHNICALHow To Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication In Hindi...

How To Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication In Hindi | Cod मोबाइल अकाउंट में टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें

Welcome Call Of Duty Soldier, सितंबर 2020 में 5 लाख से भी ज्यादा COD Account हैक हुए थे जिससे COD प्लेयर्स को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा था.

हैकर्स का ये अटैक फ्यूचर में भी हो सकता है, लेकिन आप इस अटैक से अपने Call Of Duty Account में Two Factor Authentication ( टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) को Enable ( ऑन ) करके बच सकतें हैं.

How To Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication In Hindi

Soldier, इस मिशन में आप अपने Call Of Duty Account में 2 Factor Authentication ( टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) ऑन करेंगें.

Mission Overview –

Soldier, इस मिशन में आपको दो weapons की जरूरत है, प्राइमेरी वेपन – Cod Account की Mail Id, और सेकेंडरी वेपन – Cod Account का पासवर्ड और पर्क में गूगल ऑथेंटिकेटिकेटर एप.

 Download Google Authenticator App – Click Here

Soldier, Call of Duty अकाउंट में Two-Factor Authentication ( टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) ऑन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें – 

Call Of Duty Log In Page – Click Here

STEP 1 – Soldier, ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करें, आप Cod की वेबसाइट पर आ जाएँगें, यहाँ अपने cod account की mail id और पासवर्ड को एंटर करें और Sin In में क्लिक करें.

Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication
STEP 2- अब आप Your Profile is missing के पेज में लैंड होंगे, यहाँ आपको एक प्रोफाइल बनानी है, जैसे Cod Account बनाया था.
आप यहाँ कुछ भी नाम डाल सकतें हैं या आपना IGN (गेम में जो यूजर नेम) एंटर करें. फिर नीचें छोटे से बॉक्स में क्लिक करें और फिर Sinup में क्लिक करदें.
Enable Activision Account Two Factor Authentication
 
STEP 3- Soldier, अब निचे I dont have a network account में क्लिक करें. आप callofduty वेबसाइट के होम पेज में आ जाएँगे, अब left ( बाएँ ) साईट थ्री डॉट में क्लिक करें और Profile को सिलेक्ट करें.
Enable Activision Account Two step Authentication, Call Of Duty Mobile two-factor authentication not working
 
STEP 4 – Soldier, अब Privacy & Security के सेक्शन में जाएँ और निचे Anable Two Factor Authentication में क्लिक करें.

Enable Activision Account Two Factor Authentication, call of duty two factor authentication

STEP 5 –  अब Manual Enter Key के नीचे लिखे लिंक को लॉन्ग प्रेस ( कुछ समय तक दबाएँ ) कर कॉपी करें,

( इस लिंक को अपने मोबाइल के नोटपैड में सेव कर के रखें, अगर आप ऑथेंटिकेटिकेटर एप को डिलीट कर दें, तों इस Key ( लिंक ) की मदद से दो बार से 6 डिजिट का कोड बना सकतें हैं. )

फिर गूगल ऑथेंटिकेटिकेटर एप को ओपन करें और निचे राइट ( दाएं ) साईट प्लस + के ऑप्शन में क्लिक करें.

Enable Activision Account 2 step Authentication

STEP 6 – अब Enter a Setup Key में क्लिक करें, यहाँ Account name में Codm एंटर करें और Your Key में कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट ( your key में क्लिक कर लॉन्ग प्रेस करें ओर पेस्ट में क्लिक कर ) करें और ADD में क्लिक करें.

Enable Cod Account Two Factor Authentication

STEP 7 – अब फिर से टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन के पेज में आएं और अपने Cod Account का पासवर्ड और उसके निचे बॉक्स में ऑथेंटिकेटिकेटर एप के 6 डिजिट वाले कोड को एंटर करें, इसके बाद निचे Activate में क्लिक करदें.

बैकअप कोड को जरुर नोट करें 

Soldier, आज का mission How To Anable Call Of Duty Two Factor Authentication पूरा हुआ, आपका Cod अकाउंट सेक्योर हो गया है. 

 

Call Of Duty Account में 2fa ऑन करने का फायदा

Soldier, Call Of Duty Account में 2 Factor Authentication ( टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) ऑन करने से आपका COD Account सेक्योर हो जाता है . 

अगर आपके Cod अकाउंट की email id और पासवर्ड किसी के पास है, तब भी वह आपके Cod अकाउंट को लॉग इन कर पासवर्ड और आपके Cod अकाउंट की email id चेंज नहीं कर सकता है, आपके Cod अकाउंट में लॉग इन करने के लिए उसे 6 डिजिट के कोड की जरूरत होगी, जो सिर्फ आपके पास रहेगा, इस तरह आपका Cod अकाउंट सेक्योर रहता है.

 

Call Of Duty में 2FA कैसे काम करता है?

 
activision account 2 fa secure
 
Cod अकाउंट में लॉग इन करने के लिए mail id और पासवर्ड के बाद 6 डिजिट का कोड भी एंटर करना होता है जो सिर्फ ऑथेंटिकेटिकेटर एप पर ही मिलेगा, ये कोड हर 30 सेकेण्ड में चेंज होता रहता है, इस वजह से आपका Cod अकाउंट और भी ज्यादा सेक्योर हो जाता है.
 

Activision/Call Of Duty के लिए Best two-factor authentication app

Activision या Call Of Duty में two-factor authentication ऑन करने के लिए सबसे अच्छा और भरोसेमंद एप Google Authenticator App है, जो आप उपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं.
WATCH THE VIDEO (HINDI)

Soldier आज का मिशन How To Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication In Hindi पूरा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT