HomeTIPS AND TRICKSFB VS COD Account | Cod Mobile में Call Of Duty Account...

FB VS COD Account | Cod Mobile में Call Of Duty Account ही क्यों बनाएँ | Cod account बनाने के फायदे | Benefits of Cod Account

Welcome Call Of Duty Soldier,  इस मिशन में आप जानेंगे FB VS COD Account | Cod Mobile में Call Of Duty Account ही क्यों बनाएँ.

COD MOBILE में अपने गेस्ट अकाउंट को फेसबुक, गूगल या COD Account ( जिसे Activision अकाउंट भी कहतें हैं ) से लिंक करना जरूरी होता है, ताकि अगर आप अपनी डिवाइस को रिस्टार्ट या गमे को अनइंस्टाल कर दें तों आप FB, गूगल या COD अकाउंट से लॉग इन करके अपने गेम की हर चीज को वापस पा सकतें हैं.

Call Of Duty Mobile में आप अपनी प्रोग्रेस को सेव करने के लिए अपने गेस्ट अकाउंट को FB, गूगल से लिंक कर सकतें हैं या गेस्ट अकाउंट के लिए COD Account बना सकतें हैं, लेकिन इन सभी में COD Account सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

FB VS COD Account | Cod Mobile में Call Of Duty Account ही क्यों बनाएँ | Cod account बनाने के फायदे | Benefits of Cod Account

call of duty mobile account vs guest account

1 – Save Progress – Call Of Duty mobile में गेस्ट अकाउंट को Cod Account से लिंक करने के लिए एक Email Id की जरूरत होती है.

Cod Account बनाने से गेम में हमारे Levels, Ranks, Cod points और पूरी Progress ( प्रोग्रेस ), Cod Account में Save हो जाती है. Soldier, आप उस Mail Id की मदद से अपनी प्रोग्रेस को कभी भी एक्सेस कर सकतें हैं.

can we transfer cod account to other email

2 – Transfer Cod Account – आप अपने COD अकाउंट की email id कभी भी चेंज कर सकतें है और अपनी प्रोग्रेस को किसी दूसरी email id में ट्रांसफर कर सकतें हैं.

Also Read – Cod account की email id कैसे चेंज करें 

activison support for cod account recovery, what activision support will support us if we linked the with facebook

3 – Activision Spport – अगर आपका Cod अकाउंट हैक हो जाए, गेम प्रोग्रेस लॉस्ट हो जाए, CP खरीदने पर अकाउंट में न जुडे तों आप Cod mobile से जुड़ी सभी परेशनीयों में Activision Spport से मदद ले सकतें हैं, जिससे आपका Cod अकाउंट आसानी से रिकवर हो जाएगा.

Also Read – Cod अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं 

Activision Spport से मदद कैसे लें ( Not Available )

Can we get free ghost charatcer by linking the game with facbook or google account in cod mobile

4 – Free Creator Skin – Cod mobile में COD अकाउंट बनाने पर फ्री करेक्टर स्किन ( soldier skin ) मिलती है, सीजन 12 से पहले Female Soldier Skin – Outrider मिलती थी और इसके बाद COD अकाउंट बनाने पर फ्री में Ghost की स्किन मिलती है, जिसे आप गेम में मेल बॉक्स से क्लेम कर सकतें हैं.

Also Read – Guest अकाउंट के लिए Cod अकाउंट कैसे बनाएँ

Cod Mobile में Guest Account को FaceBook से लिंक करने के नुकसान 

call of duty mobile progress restart after login with facebook

1- Lost Progress – सीजन अपडेट आने पर और लम्बे समय बाद दूसरी डिवाइस में FB से लॉग इन करने पर आपकी पूरी प्रोग्रेस रिसेट हो सकती है, आपको level 1 से और रैंक rooki से खेलना पड़ेगा.

cod mobile facebook account change

2 – Can’t Transfer Progress – आप गेम की प्रोग्रेस को दूसरे FB अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकतें है, सिर्फ़ गेम को रिमूव कर सकतें हैं. ऐसे में फेसबुक अकाउंट डिसेबल होने पर आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

Activision support for call of duty mobile facebook account recovery

3 – No Spport – अगर आपका FB अकाउंट डिसेबल हो जाए तो आप cod mobile की प्रोग्रेस ( लेवल, रैंक, CP, क्रेडिट ) ख़त्म हो जाएगी, अपनी गेम की प्रोग्रेस को रिकवर करने के लिए आपको किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है.

Also Read – Yanrique Wright Age, Income, Family, Girlfriend, Net Worth, Date of birth

Also Read –  What is Uid

Also Read- What is Activision id

Soldier, आज का मिशन FB VS COD Account पूरा हो चूका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT