Wellcome Call Of Duty Soldier, आज का मिशन है How To Create Call Of Duty Account Hindi, Soldier इस मिशन में आप Free Call of Duty account बना कर उसे अपने गेस्ट अकाउंट से लिंक करने वाले हैं.

Soldier, Call Of Duty Account को Activision Account ( एक्टीविज़न अकाउंट ) भी कहते हैं, Call of Duty download करने के बाद हम गेस्ट अकाउंट बनाकर गेम खेलना शुरू कर देते हैं लेकिन Guest Account को Cod Account से link करना जरूरी होता है.
Guest Account को Cod Account से लिंक करने से आपके गेस्ट अकाउंट की हर चीज ( लेवल, रैंक, CP, क्रेडिट्स, पूरी प्रोग्रेस ) Cod Account में सेव हो जाएगी, जिसे आप दूसरे मोबाइल में कभी भी एक्सेस कर सकतें हैं.
How To Create Call Of Duty Account Hindi | Cod account कैसे बनाएँ | Link Guest Account To Call Of Duty Account
Soldier, Cod Mobile में अपने गेस्ट अकाउंट को Cod Account से लिंक करने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें.

STEP 1 – Soldier, अपने गेस्ट अकाउंट को ओपन करें और ऊपर राइट ( दाएं ) साईट में सेटिंग गेयर में क्लिक करें, फिर ऊपर राइट साईट में हाईलाईट हो रहे Link के आइकन में क्लिक करें.

STEP 2 – Soldier, अब पहले ऑप्शन CALL OF DUTY में क्लिक करें इसके बाद निचे Sign up में क्लिक करें, आप Call Of Duty Account Sign Up के पेज पर आ जाएँगें.
Also Read – गेस्ट अकाउंट को Cod Account से ही लिंक क्यों करें, Fb और गूगल से नहीं
STEP 3 – Soldier, पहले बॉक्स में Cod अकाउंट के लिए एक email id एंटर करें.

“Soldier, Cod अकाउंट बनाने के लिए एक असली email id एंटर करें, अगर कभी आप Cod अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए तो इस email id की मदद से पासवर्ड को चेंज कर अपने अकाउंट को रिकॉवर कर सकते हैं.”
STEP 4 – अब दूसरे बॉक्स में अपने Cod अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाएँ, पासवर्ड के लिए स्क्रॉल करें और निचे की हैडिंग देखें.
RECOMMENDED FOR YOU –
- Cod अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं
- How To Change Cod Account Password | Cod अकाउंट का पासवर्ड चेंज करें
CALL OF DUTY ACCOUNT PASSWORD | Examples for cod account password
soldier, Cod अकाउंट का पासवर्ड बनाने के लिए number ( 0 – 9 ), letter ( A – Z ) और स्पेशल करेक्टर ( &, @,&,*,#,! ) का यूज़ करेें.
पासवर्ड में कोई भी number या letter लगातार यूज़ न करें जैसे 123 या abc.
पासवर्ड की लम्बाई 8 से 20 करेक्टर तक रखें.
How To Login In Call of duty mobile | Cod mobile में लॉग इन कैसे करें
Soldier, गेम को ओपन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, Cod अकाउंट से लॉग इन करने के लिए बीच वाले ऑप्शन ( Cod Account ) में क्लिक करें.
इसके बाद अपनी Cod अकाउंट की email id और Cod अकाउंट का पासवर्ड डालें और Login में क्लिक करें, इससे आप अपने cod account में लॉग इन हो जाएंगे.
call of duty account बनाने से ये फायदा होता है कि हमारी Rank, Level, cod point और game कि पूरी progress cod account के साथ link हो जाती हैं,
soldier, progress को cod account से link करने से हम कभी भी अपनी profile को access सकते हैं जबकि ऐसा guest अकाउंट में नहीं होता है, इसलिए हमें cod account बनाना जरूरी होता है.
Soldier, आज का मिशन How To Create Call Of Duty Account Hindi पूरा हो चूका है.
Faq
How to link Guest account in Call of Duty Mobile Hindi