HomeCODM FACTNeutrino Call Of Duty Mobile Bio | Zeel Patel Age, Income, Family,...

Neutrino Call Of Duty Mobile Bio | Zeel Patel Age, Income, Family, Relationship

Neutrino Call Of Duty Mobile Bio: Neutrino भारत में Call Of Duty Mobile के पॉपुलर और कॉम्पिटेटिव ई-स्पोर्ट्स प्लेयर हैं जो GOD Like E-sport ऑर्गेनाइजेशन में कॉड मोबाईल के रोस्टर हैं.

Neutrino के यूट्यूब चैनल पर 13,000 से ज्यादा सब्सक्राइब है, वह अपने चैनल पर आए दिन कॉल आफ ड्यूटी मोबाइल की लाइव स्ट्रीम करते हैं. Soldier, इस मिशन में आप Neutrino CODM की इनकम, फैमिली और ई-सपोर्ट करियर के बारे में जानने वाले हैं.

Neutrino Call Of Duty Mobile Bio, Real Name, Date OF Birth, Age, Income, City, Family, Relationship

Neutrino Call Of Duty Mobile Godlike boot capm

Neutrino CoD Mobile Real Name, Date Of Birth, Age

Neutrino, इनका असली नाम जील पटेल (Zeel Patel) है. जील पटेल (Neutrino) की उम्र 22 साल है और वह अहमदाबाद के निवासी हैं.

[wptb id=4665]

Neutrino Family

Neutrino Codm Mother
Neutrino Codm Mother

इस तस्वीर में Neutrino अपनी मां के साथ हैं, यह फोटो जील पटेल ने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें कि साल 2021-2022 के बीच में जील के परिवार में एक बड़ा संकट आया, जब उनके पिता का सर्गवास हुआ, जील के पिता एक सफल बिजनेसमैन थे.

Neutrino CoDm Relationship, Girlfriend

Neutrino Codm के रिलेशनशिप या गर्लफ्रेंड से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

M 13 Best Gunsmith Loadout | Kilo 141 Best Gunsmith Loadout

Neutritino (Zeel Patel) की E-Sport जर्नी की शुरुआत, Neutritino E-Sports Journy

हर Esport प्लेयर की तरह ही Neutrino को भी बचपन से गेमिंग का शौक रहा. शुरुआत में उन्होने CS GO गेम को खेला, धीरे धीरे उनकी रूच गेमिंग मे और भी बढ़ने लगी.

Neutrino के कॉलेज पहुंचे पर उन्हे पहला स्मार्टफोन (I phone 11) मिला. इसके बाद वह CS GO जैसे गेम की तलाश में थे जिसे मोबाइल पर खेला जा सके.

तब Neutrino ने क्रिटिकल ऑप्स खेलना शुरू किया. ये वह समय था जब जील पटेल एक आम गेमर की जगह कॉम्पिटेटिव प्लेयर बन रहे थे. जील की टीम में CoDm के पॉपुलर यूट्यूब स्टार Learn (Jash Shah) भी शामिल थे और उस समय यह टीम पूरे एशिया में नंबर 3 में रही.

समय बीतता रहा और गेम बदलते रहे. पढ़ाई और घरवालों के दबाव के कारण जील को गेमिंग छोड़नी पडी. CO के बाद जील ने एक साल तक pubg खेला.

Neutrino (Jeel Patel) की Call Of Duty Mobile में शुरुआत

Neutrino Call Of Duty Mobile In Godl
Neutrino Playing Cddm

Call Of Duty Mobile (इंटरनल) के रिलीज़ होने पर Learn (Jash Shah) को रोस्टर में एक ऐसे प्लेयर की जरूरत थी जो Dominetion और Search and Distroy जैसे मोड को अच्छे से जानता हो और खेलता हो, तब उन्हें जील पटेल का खयाल आया.

Neutrino की Family का E-sports के लिए Support

Jeel Patel AkA Nutrino के परिवार का E-sports के लिए शुरु से ही मनाही थी. उनके परिवार को Neutrino का वीडियो गेम खेलना पसंद नहीं था.

Neutrino एक वीडियो में बताते हैं कि जब भी उनके पिता को पता चलता था कि वह गेम खेल रहे हैं तो उनके पिता Neutrino से मोबाइल छीन लिया करते थे. उनके पिता ने कई बार वाईफाई राऊटर तोड़ा ताकि वो गेम न खेल पाए.

पर जील कहा मानने वाले थे, उनमें गेमिंग का एक अलग ही जुनून था. जील जॉगिंग, दोस्त के घर आदि बहाने बनाकर घर से निकल जाते थे और किसी Garden (बगीचे) या चौराहे में बैठकर प्रैक्टिस करते थे.

Time-Pass नहीं, करियर है E-sport, कॉम्पिटेटिव समझाने के बाद

Neutrino Codm Godlike Esport boot camp

कोरोना काल में सभी अपने घरो में कैद थे और बाहरी कुछ काम नही कर पा रहे थे. इस समय जील को मोबाइल में गेम खेलने की छूट मिली और Neutrino प्रैक्टिस में लग गए.

Nutrino बताते हैं कि उन्होंने लॉकडॉन में अपने पिता को ई-स्पोर्ट और कॉम्पिटेटिव के बारे में बताया, यह बताया कि ई स्पोर्ट भी करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि अबतक उनके परिवार को यह नही पता था कि Neutrino कॉड मोबाईल में कॉम्पिटेटिव की तैयारी कर रहे हैं.

Neutrino ने अपने पिता को MYM के CoD Mobile के रोस्टर का पोस्टर दिखाया और बताया कि मैं CoD Mobile World Championship के लिए तैयारी कर रहा हूं. पिछले 3 साल में ये एक ऐसा समय था जब जील के पिता ई स्पोर्ट के लिए खुश हुए.

Neutrino Call Of Duty Mobile Income

Jeel Patel AkA Neutrino की सबसे ज्यादा बड़ी कमाई का स्रोत टूर्नामेंट में जीतने वाला प्राइज़पूल है. हालांकि, सोशलब्लेड के मुताबिक Neutrino Codm अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 220 डॉलर से अधिक कमाते हैं.

Neutrino Call Of Duty Mobile Earning

Neutrino Codm की सबसे बड़ी अर्निंग का सोर्स कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाईल टूर्नामेंट्स में मिलने वाला एक बड़ा प्राइज़पूल है. उन्होंने कॉड मोबाईल वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 के रिजनल चैम्पीयनशिप के खिताब को अपने नेम किया था, जिसमे Godl Esport को 30,000 US डॉलर मिले थे.

अब तक Neutrino Codm सिर्फ कॉड टूर्नामेंट्स में 60,000 US डॉलर से ज्यादा प्राइज़ मनी जीत चुके हैं.

Famous Dialogue and Fan Moments

कॉड कम्युनिटी में Neutrino के फैंस उन्हें Bhau (भाऊ) कहकर बुलाते हैं.

Fact About Nutrino (Zeel Patel)

Neutrino Call Of Duty Mobile Bio

  • Favorite Dish: जील पटेल की फेवरेट डिश अपनी मम्मी के हाथ के बने थेपले हैं
  • कॉड कम्यूनिटी में Neutrino को RPD स्पैमर के नाम से जाना जाता है, उन्हें अपने एनिमी के आने की लोकेशन का अंदाज पहले से होता है और वह प्री-फायर करते हैं.
  • Neutrino की पसंदीदा फिल्में 3 इडियट्स और भगवान है इसके पीछे का कारण Neutrino बताते हैं कि 3 ईडियट मूवी से हमें यह सीख मिलती है कि आपको अपने जीवन जो अच्छा लगता है वह बनना चाहिए बजाय डॉक्टर और इंजीनियर के. Neutrino अपनी मां के काफी करीबी हैं इसलिए उन्हें बागवान मूवी पसंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT