The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download: The Good Dinosaur, The Good Dinosaur Movie Download, The Good Dinosaur Full Movie In Hindi, The Good Dinosaur HD Cartoon Movie Download Hindi, The Good Dinosaur Movie in Dual Audio, Download The Good Dinosaur
Download The Good Dinosaur (2015) Dual Audio {Hindi-English} Movie 480p | 720p | 1080p BluRay 300MB | 800MB, The Good Dinosaur Dual Audio Movie, The Good Dinosaur Full Movie in Tamil, The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download 1080p
The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download [480p 720p 1080p], The Good Dinosaur (2015) Movie Download : आज इस आर्टिकल में हम आपको Step-by-Step बताएंगे कि The Good Dinosaur Movie को Download कैसे करें।
Trending Movies in Hindi
The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download [480p 720p 1080p]

[wptb id=5019]
The Good Dinosaur Movie Storyline, The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download

मूवी की शुरुआत होती है एक Dinosaur के जोड़े से जो खेती करते हैं उनके 3 अंडे होते हैं जिसमें से अब बच्चे बाहर आ चुके होते हैं इनमें से सबसे छोटा बच्चे का नाम आर्लो Arlo है और वो साइज में सबसे छोटा है।
धीरे धीरे समय बीतता है और ये तीनों बच्चे बड़े हो गए हैं। आर्लो के दोनों बड़े भाई अपने मां बाप की उनकी खेती में मदद करते हैं पर आर्लो ऐसा कुछ नहीं कर पाता और वो हर एक चीज़ से डर जाता है।
The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download आर्लो के मां बाप जाड़ों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे होते हैं और उन्होंने एक स्टोर रूम बनाया होता है जिसमें वो खाना इकट्ठा करते हैं। और स्टोर रूम की दीवार में अपने फूट प्रिंट्स लगा देते हैं, इस दीवार में सभी बच्चे फूट प्रिंट्स लगाना चाहते हैं.
लेकिन उनके मां बाप बताते हैं कि इसके लिए उन्हें कुछ बड़ा काम करना होगा और वो सबको काम देते हैं। इस काम को आर्लो के दोनों भाई पूरा कर लेते हैं और अपने फूट प्रिंट्स लगा देते हैं पर आर्लो वो काम अपने डर और छोटे साइज के कारण नहीं कर पाता।

एक दिन उनके स्टोर रूम से फिर से एक जंगली बच्चा उनका खाना चुरा के खा लेते है। आर्लो के पिता आर्लो को उस जंगली बच्चे को पकड़ने का काम देते हैं जिसके बाद वो अपने फूट प्रिंट्स लगा उस दीवार में लगा सकता है। और उसके पिता आर्लो के साथ मिलकर जाल बिछाते हैं और वहां से चले जाते हैं।
Ferdinand 2017 Movie Full Download in Dual Audio
The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download वो जंगली बच्चा आर्लो के पकड़ में आ जाता है मगर आर्लो उसे मारता नहीं है बल्कि छोड़ देता है। जिससे बाद आर्लो के पिता उससे गुस्सा होते हैं और आर्लो को उसी वक्त उस जंगली बच्चे को मारने के लिए जंगल ले जाते हैं
अचानक मौसम खराब हो जाता है और नदी का पानी बढ़ने लगता है जिसे देखकर आर्लो के पिता आर्लो को चट्टान के ऊपर धकेल देते हैं और खुद ऊपर नहीं चढ़ पाते जिसकी वजह से वह वो बाढ़ में बह जाते हैं और वो मर जाते हैं।
कुछ दिनों बाद वो जंगली बच्चा फिर से खाना चुरा रहा होता है आर्लो उसे मारना चाहता है क्योंकि उस जंगली बच्चे की वजह से उसने अपने पिता को खो दिया।
और अचानक आर्लो और वो जंगली बच्चा लड़ते हुए नदी में गिर जाते हैं और फिर आर्लो अपने को अलग जगह पाता है और उसे वहा चट्टान के ऊपर वही जंगली बच्चा दिखाई देता है। उसका पीछा करते हुए उसे बहुत भूखा लगी होती है और उसे पेड़ पर कुछ फल दिखते हैं। The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download

मगर आर्लो उन्हें अपनी हाईट के कारण नहीं खा पाता और उसका पाव फिसल जाता है और वो अपना पाव बड़े से पत्थर में फंसा हुआ पाता है और बहुत कोशिश के बाद हार जाता है और वहीं पर सो जाता है।
जब सुबह आर्लो जागता है तो उसका पाव के पास किसी ने खोदा होता है। वहां पर मिट्टी में छोटे हाथ और पाव के निशान होते हैं जिसे देखकर आर्लो समझ जाता है कि वो जंगली बच्चे का काम है।
इसके बाद आर्लो और उस जंगली बच्चे में दोस्ती होती हैं या दुश्मनी और बढ़ जाती है ये देखने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
The Good Dinosaur Full Cartoon Movie in Hindi Download, The Good Dinosaur Movie Download in Hindi Step By Step
Step 1: ऊपर बटन में क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा।
Step 2: फिर, मवी की मौजूदा क्वालिटी (480p, 720p,1080p) के मुताबिक मूवी डाउनलोड लिंक में क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3: I’m not robot बटन में क्लिक करें, कुछ सेकेंड का इन्तजार करें, Generate Link बटन पर क्लिक करें, कुछ सेकेंड का इन्तजार करें।
Step 4: Download Link Here बटन में क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा, Google Drive बटन पर क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा।
Step 5: Direct Download बटन में क्लिक करें, एक नया पेज ओपन होगा।
Step 6: GDrive File में क्लिक करते ही आपकी मूवी डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
(नोट : अगर का नीले रंग का GDRIVE File Link का बटन न दिखाई दे तो एक बार फोन का बैक बटन पर क्लिक कर लें। )