Yanrique Call Of Duty Mobile के बैटल रॉयल मोड को खेलने वाले एक गेमर हैं, उनका पूरा नाम Yanrique Wright ( यांरिक राइट ) है, वो Jamaica ( जमैका ) में पले बढ़ें हैं.
Soldier, इस मिशन में आप Yanrique Wright की Age, Income, Family, Girlfriend, Net Worth, Date of birth और यांरिक से जुड़े कुछ Fact जानने वालें हैं, Ready For The Mission.
Yanrique real name, Date of birth, Age, Income, Family, Girlfriend, Yanrique Net Worth
Yanrique DOB, Birth Place, Age –
[wptb id=3521]
Yanrique Wright Family
यांरिक के परिवार से जुड़ी कोई जानकारी नही है, ये जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी.
Yanrique Girlfriend
यांरिक की grilfriend हैं, उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Monique Johnson ( मोनिक जॉनसन ) है.
Also Read – 7 Methodes To Secure Your Call Of Duty Account ( हैक होने से बचाएँ )
Yanrique Wright Eduction
यांरिक ने Mayday high school jamaica, Mona, DeCarteret College, और The University of the west indies से अपनी एज्युकेशन ली है.
Yanrique Wright Youtube Career
Yanrique ने यूट्यूब को 8 January 2014 को जॉइन किया था, लेकिन उनके यूट्यूब करियर की शुरुआत 2018 से हुई थी.
शुरुआत में यांरिक PlayerUnknown’s Battlegrounds playthroughs, montages और Let’s Plays से रिलेटेड कॉन्टेंट उपलोड करते थे. शूटिंग गेम्स में उनका पसिंदिदा मोड बटैल रॉयल है, bupg के बाद उनका कॉन्टेंट Cod Mobile है.
Present Time में यूट्यूब कॉन्टेंट
फ़िलहाल यांरिक के 2 यूट्यूब चैनल हैं – इन दोनों चैनलों का मेन कॉन्टेंट Call Of Duty Mobile से ररिलेटेड होता है.
यांरिक ने अपने मेन चैनल की शुरुआत 2018 में की, यांरिक ने अपनी पहली विडियो 9 फरवरी 2018 को अपलोड की थी, जो pubg mobile के बटैल रॉयल गेम प्ले की थी, इस विडियो का टाइटल Pubg Mobile | Timi Studio Gameplay #1 था.
Yanrique अपने में चैनल में Call Of Duty Mobile के बटैल रॉयल मोड के गेमप्ले, टिप्स एंड ट्रिक्स, बेस्ट लोडआउट्स और सीजन अपडेट से रिलेटेड कॉनटेंट अपलोड करतें हैं.
यांरिक के में चैनल में 1.2M यानि 1 करोड़ 2 लाख + सब्सक्राइबर्स हैं.
Also Read – Cod Mobile में नई SMG – BIZONE Loadout
Yanrique Wright Call Of Duty Mobile First Video
यांरिक ने अपने यूट्यूब चैनल में Call Of Duty Mobile की पहली विडियो 5 सितंबर 2019 को अपलोड की थी, इस विडियो में यांरिक ने काफी अच्छा खेला है, उन्होंने M4, Ak117 और arctic 50 snipers को यूज़ किया है, ये गेम प्ले solo vs squad है, फिर भी यांरिक ने अपनी गेम स्किल के दम पर 21 kill किए और जीत अपने नाम की है.
Second Channel – More Yanrique
यांरिक ने इस चैनल की शुरुआत 16 सितम्बर 2020 में की थी, इस चैनल में यांरिक Codm से रिलेटेड छोटी विडियो उपलोड करतें हैं, फ़िलहाल इस चैनल में 23 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
Silver Button
यांरिक की अच्छे गेम प्ले स्किल और लगातार विडियो अपलोड करने से सब्सक्राइबर्स तेजी से बड़े, उन्हें इस हार्ड वर्क का अच्छा फायदा हुआ है.
यांरिक के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने पर उन्हें सिल्वर बटन भी मिल चूका है, उन्होंने 30 सितंबर 2018 को ये फोटो अपने इन्स्टाग्राम में अपलोड की थी.
Also Read – YouTubers battel – ferg vs bobby subscriber
Yanrique Wright Net Worth | Yanrique monthly income
यांरिक पॉपुलर यूट्यूबर हैं, उन्होंने शुरुआत से ही अच्छा कॉन्टेंट दिया है, यांरिक की बैटल रॉयल से जुड़ी विडियो अपलोड करने पर काफी अच्छे व्यूज आ जाते हैं.
यांरिक यूट्यूब पर 1 महीने में 25 से ज्यादा विडियो अपलोड करतें हैं, उनके चैनल में 35M से ज्यादा व्यूज आतें हैं, जिससे काफी अच्छा रिवेन्यू जनरेट होता है.
यांरिक की यूट्यूब से मंथली अर्निग की बात करें तों वो अपने मेन चैनल से लगभग 4K – 5K डॉलर एक महीने में कमाते हैं और अपने दूसरे चैनल से लगभग 400 से 600 डॉलर कमाते हैं.
Yanrique की नेट वर्थ लगभग 60 से 70 हजार डॉलर है जो इंडियन करंसी में 5, 217,800 रूपये हैं. साथ ही यांरिक डोनेशन और स्पोंसरशिप से भी कमातें हैं.
Also Read – How To Change Cod Account Email Id
Interesting Fact About Yanrique | यांरिक से जुड़ी रोचक बातें
यांरिक को बचपन से ही मोबाइल गेमिंग का शौक रहा है, उनकी दिल्चस्बी खासकर शूटिंग गेम में रही है,
यांरिक को बुलेट फ़ोर्स गेम काफी पसंद है, उनका पसिंदिदा शुरुवाती शूटिंग गेम बुलेट फ़ोर्स है.
यांरिक को दूसरे गेम मोड्स के मुकाबले बैटल रॉयल मोड खेलना ज्यादा पसंद है.
यांरिक 22 साल की उम्र में ही काफी बड़ा फैन बेस बना चुकें हैं.
यांरिक की कुछ विडियो काफी पॉपुलर हुई हैं जिनमे से एक “34 Kills WORLD RECORD! | FPP Solo VS Squad | PUBG Mobile” और दूसरी “Ghillie Suit EXPERIMENT! Ep. 2 | Funny Moments | PUBG Mobile.” है.
Most Popula Youtube Star में यांरिक की रैंकिंग #67194 है.
Yanrique का पूरा नाम | yanrique real name – Yanrique Wright ( यांरिक राइट ) है.
Also Read – IFerg Biography In Hindi, Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth