MCU की Captain Marvel का असली नाम ब्री लार्सन (Brie Larson) हैं, ये कैप्टन मार्वल मूवी में फ़ीमेल सुपरहीरो Carol Danvers (कैरोल डेनवर्स) उर्फ कैप्टन मार्वल का रोल निभाने के लिए मशहूर है।
ब्री लार्सन प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री है, इन्होंने कैप्टन मार्वल के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए सोशल मीडिया पर इनकी लाखों में फैन फालोइंग है। तो चलिए आज के इस लेख में हम Brie Larson Biography, करियर, उनका MCU में डेब्यू, फैमिली, बॉयफ्रेंड, बच्चे और जीवन से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जानते हैं।
Brie Larson Career

ब्री लार्सन का जन्म 1 अक्टूबर 1989 को अमेरिका के सैक्रामेंटो में हुआ था। 6 साल की उम्र से ही इन्होंने एक्टिंग की स्टडी शुरू कर दी थी। बहुत कम उम्र में इन्होंने सेंनफ्रांसिस्को में अमेरिकन कंजर्वेटरी थिएटर में भाग लिया था।
Brie Larson First Movie: ब्री लार्सन की पहली फिल्म राइट ऑन ट्रैक थी। साल 2004 में उन्होंने इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म डिज्नी चैनल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूल फिल्मों में से एक है। ये मूवी गैरी विनिक के द्वारा डायरेक्टेड एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म को ऑडियंस का बहुत ही पॉजिटिव रिव्यू मिला।
उसी साल ब्री लार्सन ने एक और अमेरिकी फिल्म Sleepover में काम किया जो कि नुसबौम के द्वारा निर्देशित थी। यह फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर दसवें स्थान पर रही थी।
ब्री लार्सन ने मूवीज में एक्टिंग के अलावा फिल्मों में डबिंग एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया है। साल 2007 में ब्री लार्सन ने पॉपुलर कार्टून मूवी Farce of the Penguins में अपनी आवाज़ दी है
साल 2011 में ब्री लार्सन ने स्टीवन स्पीलबर्ग के द्वारा निर्देशित फिल्म The Trouble With Bliss में माइकल सी. हॉल के साथ एक युवा लड़की की भूमिका निभाई थी। साल 2013 में आयी फिल्म Short Term 12 में इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए काफी प्रसिद्धि हासिल की। इस फिल्म में अपने बेस्ट एक्टिंग के लिए ब्री लार्सन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और ऑस्टिन फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड जैसे कई पुरस्कार हासिल किए। 2014 में उनकी एक नई फिल्म The Gambler आयी जो फिल्म Rupert wyett के द्वारा निर्देशित की गई थी।
साल 2015 में ब्री लार्सन की एक और बड़ी सुपरहिट ड्रामा Room आया जो की लेनी अब्राहमसन के द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म ने इनके स्टारडम को और भी ज्यादा आगे बढ़ाया और इन्हें एक बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिली।
साल 2017 में ब्री लार्सन की नई फिल्म Kong:Skull Island आई जो कि जॉर्डन वोग्ट-रॉबर्ट्स के द्वारा निर्देशित थी और यह एक अमेरिकी मास्टर थ्रिलर फ़िल्म थी। उसी साल उनकी एक और फिल्म The Glass Castle रिलीज हुई।
साल 2019 में इन्होंने “Just Mercy” नामक फिल्म में अभिनय किया। इस साल 2023 में 10 नवंबर को रिलीज हुई सुपर हीरो की एक नई सीक्वल The Marvel में कैप्टन मार्वल की भूमिका इन्होंने निभाया है। ब्री लार्सन ने फिल्मों में काम करने और डबिंग आर्टिस्ट के अलावा फिल्मों में co- writing और co-directing का भी काम किया। अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा Unicorn Drama (2017) के साथ इन्होंने फिल्म डायरेक्टिंग की शुरुआत की।
Brie Larson In MCU, कैसे हुआ था मार्वल में डेब्यू

ब्री लार्सन ने साल 2019 से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में ‘Captain Marvel‘ में कैप्टन मार्वल के कैरेक्टर का रोल प्ले किया था। इस रोल के लिए लार्सन ने मार्शल आर्ट और एक्शन कोरियोग्राफी सीखी थी.
लार्सन ने कैप्टन मार्वल के रोल में इस कदर जान डाली की इस मूवी ने दुनियाँ भर में 1.1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की और दुनिया में पहली हिट फ़ीमेल सुपर हीरो मूवी बन गई।
शानदार डेब्यू के बाद ब्री लार्सन 2019 की में “एवेंजर्स: एंडगेम” और अब 2023 में “द मार्वल्स” में भी दिखाई दीं हैं।
Also Read: Upcoming Marvel Movies In 2024 Hindi
Brie Larson’s Age In 2023

ब्री लार्सन का जन्म 1 अक्टूबर 1989 को हुआ था, इस हिसाब से साल 2023 में इनका उम्र 34 वर्ष है। ब्री लार्सन का अगल जन्मदिन 1 अक्टूबर 2024 में मंगलवार के दिन है।
Brie Larson’s family

ब्री लार्सन के माता-पिता हीदर और सिल्वेन डेसॉल्नियर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पेशे से काइरोप्रैक्टर (Chiropractor) थे। ब्री लार्सन की एक बहन भी है जिसका नाम Milaine desaulniers है।
Brie Larson’s Relationship Status
अभी 2023 में ब्री लार्सन सिंगल हैं उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, ये बाद उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बोली है, लेकिन उनके पास्ट में कई रिलेशन रह चुके हैं.

खबरों के मुताबिक ब्री लार्सन ने लार्सन ने 2013 से 2016 तक एलेक्स ग्रीनवाल्ड के साथ डेटिंग शुरू की थी। यह दोनों तकरीबन 3 सालों तक रिलेशन में रहे थे उसके बाद साल 2016 में दोनों ने सगाई कर ली।

इसके बाद ब्री लार्सन का नाम एलिय्याह एलन-ब्लिट्ज (Elijah Allan-Blitz) के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वो अभी सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं
Brie Larson’s Husband
ब्री लार्सन ने अभी तक शादी नहीं किया है। हालांकि कुछ समय पहले वह अभिनेता और संगीतकार एलन-ब्लिट्ज़ के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थी लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया और फिलहाल वह अकेली हैं।
Bries Larson’s Kids
ब्री लार्सन के कोई बच्चे नहीं है क्योंकि अभी तक उन्होंने शादी नहीं किया है।
Brie Larson की Net Worth

साल 2023 में ब्री लार्सन की कुल नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो लगभग दो हजार करोड़ रुपये है, इसके अलावा ब्री लार्सन के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है जिनकी कीमत करोड़ों में है।
ब्री लार्सन के Income Source

ब्री लार्सन एक फेमस हॉलीवुड अभिनेत्री है, जिनकी कमाई का मेन सोर्स एक्टिंग है. इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। प्रत्येक फिल्मों में काम करने के लिए यह करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं।
1. ब्री लार्सन की मार्वल की हर मूवी की कमाई
ब्री लार्सन ने मार्वल से अब तक कुल $60 मिलियन डॉलर की कमाई की है. ब्री लार्सन ने 2019 में रिलीज हुई MCU में अपनी पहली मूवी ‘Captain Marvel’ में कैप्टन मार्वल का कैरेक्टर प्ले करने के लिए 15 मिलियन डॉलर चार्ज किए थे.

इसमे बाद 2019 में ही रिलीज हुई एवेंजर्स: एंडगेम में एक्टिंग के लिए 20 मिलियन डॉलर चार्ज किए थे, 2023 में रिलीज हुई ‘द मार्वल्स’ मूवी के लिए ब्री लार्सन ने लगभग 25 मिलियन डॉलर लिए हैं. लार्सन हाई पेड Marvel Actor and Actress में से एक हैं.
2. एडवर्टाइजमेंट और स्पॉन्सरशिप

ब्री लार्सन कई बड़े ब्रांड के एडवर्टाइजमेंट जैसे Make Up For Ever और Hyundai, के जरिए लगभग 20 मिलियन डॉलर तक कमाती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके करोड़ों में फैन फॉलोअर्स है जहां पर स्पॉन्सरशिप के जरिए इनकी कमाई होती है।
Interesting Facts About Brie Larson

- ब्री लार्सन अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो की निवासी हैं।
- ब्रिली लार्सन जब छोटी थी उसी समय इनके माता-पिता का तलाक हो गया जिसके बाद ये अपनी मां और बहन के साथ लॉस एंजिल्स चली गई।
- ब्री लार्सन ने कभी किसी स्कूल में एडमिशन नहीं लिया इन्होंने घर में ही एज्युकेशन ली।
- ब्री लार्सन ने अमेरिकन कंजर्वेटिव थिएटर सेनफ्रांसिस्को से एक्टिंग सीखी है।
- लार्सन अपनी एक्टिंग करियर में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, अकादमी अवॉर्ड, बाफ्टा अवॉर्ड और प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
- साल 2019 में time magazine के द्वारा जारी top 100 world influencers की लिस्ट में इनका भी नाम शामिल था।
- ब्री लार्सन ने साल 2017 में कॉमेडी ड्रामा “यूनिकॉर्न स्टोर” से अपनी फिल्म डायरेक्टिंग की शुरुआत की।
Conclusion
आज के इस लेख में आपने “द मार्वल” की फेमस कैरक्टर कैप्टन मार्वल की भूमिका निभाने वाली फेमस हॉलीवुड अभिनेत्री ब्री लार्सन के बारे में जाना। इस लेख में हमने आपको ब्री लार्सन की बायोग्राफी, इनका करियर, नेटवर्थ, इनकम सोर्स और इनसे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट के बारे में बताया।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छी लगी होगी। इस जानकारी को MCU MOVIES देखने वाले, खासकर ब्री लार्सन को पसंद करने वाले अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।